शामली, नवम्बर 30 -- शामली। डीएम अरविंद कुमार चौहान के दिशा-निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने शामली शहर में नगर पालिका द्वारा बनवाई गई हॉट मिक्स सड़कों की जांच की। सड़कों का मानकों के तहत निर्माण नही होने की शिकायत सभासदों ने डीएम से की थी, जिसकी जांच पीडब्ल्यूडी के एक्सन को सौंपी गई है। शनिवार को नगर पालिका सभासद निशिकांत संगल और अनिल उपाध्याय डीएम अरविंद कुमार चौहान से मिले। सभासदों ने डीएम से शिकायत की कि उनके द्वारा 15 नवंबर को शामली नगर पालिका द्वारा शहर में बनवाई गई हॉट मिक्स सड़कों के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, जिसकी जांच पीडब्ल्यूडी के एक्सन को सौंपी गई थी, लेकिन उनके द्वारा अब तक कोई जांच सुनिश्चित नही की गई है। सभासदों की सुनवाई के बाद डीएम के दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में पीडब्ल्यूडी के एई दीपेंद्र ...