पीलीभीत, मई 21 -- गन्ना राज्यमंत्री के नगर पालिका में नामित प्रतिनिधि राकेश सिंह की शिकायत पर नगर पालिका प्रशासन की सात बिंदुओं पर की गई शिकायत पर डीएम द्वारा की गठित जांच समिति ने जांच पूरी कर ली है। जांच पूरी करके डीएम संजय कुमार सिंह को सौंप दी है। अब डीएम के स्तर से इसका अध्ययन किया जाएगा। पिछले दिनों शपथ पत्र के साथ गन्ना राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ने डीएम से शिकायत की थी और पालिका प्रशासन की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद डीएम ने जांच समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट, लोनिवि, बिजली व जल निगम के अधिशासी अभियंता को जांच सौंप दी थी। टीमों ने अपने स्तर से जांच की और पूरी रिपोर्ट बना कर सिटी मजिस्ट्रेट ने डीएम को आज सौंप दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...