पीलीभीत, अगस्त 19 -- पीलीभीत। पिछले दिनों कोरम पूरा न होने पर स्थगित हुई नगर पालिका की विशेष बोर्ड बैठक में सोमवार को 81.70 करोड़ का बजट पास कर दिया गया। हालांकि 14 सभासदों ने एतराज जताया। पर नियमों की परिधि को बताते हुए मौजूद अन्य 13 सभासदों में से 12 की सहमति से बजट पारित कर दिया गया। हालांकि बजट पास करने को लेकर हठधर्मिता के आरोप पालिकाध्यक्ष पर लगाए गए पर पालिकाध्यक्ष ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए यह नियम संगत बताया। पिछले दिनों गुरुवार को नगर पालिका में विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था। ताकि बजट को पास किया जा सके। पर बोर्ड बैठक में कुल 27 में से 14 सभासदों ने इसका बहिष्कार किया था। लिहाजा बैठक को स्थगित कर दिया गया था। सोमवार को आयोजित बैठक में भी पिछले दिनों बैठक का बहिष्कार करने वाले कुल 14 सभासदों ने एक अप्रैल 2025 से ...