पीलीभीत, अगस्त 15 -- पीलीभीत। नगर पालिका परिषद में मूल बजट की मंजूरी के लिए आयोजित विशेष बोर्ड बैठक कोरम के अभाव में स्थगित हो गई। आवश्यक सभासदों की जुटान न हो पाने की वजह से अब बैठक 18 अगस्त को प्रस्तावित कर दी गई है। बैठक में कोरम पूरा न होने देने के आरोप और बैठने का उचित स्थान न देने के आरोपो को लेकर राज्यमंत्री के नगर पालिका में नामित प्रतिनिधि राकेश सिंह और पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल में हल्की बहस हो गई। बाद में बैठक का बहिष्कार करने वाले सभासदों ने प्रदर्शन कर विरोध भी जताया। गुरुवार को अपराहन में नगर पालिका में मूल बजट की मंजूरी के लिए विशेष बोर्ड बैठक में पालिका के सभासदों की खींचतान फिर से उजागर हो गई। एक पक्ष के केवल 13 सभासद ही बैठक में पहुंचे जबकि दूसरी तरफ से 14 सभासद बैठक में नहीं थे। जबकि सभी पालिका परिसर में ही थे। बैठक...