हापुड़, जुलाई 10 -- हापुड़। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच सभासदों ने कई मुद्दों पर पालिकाध्यक्ष को घेरा। सभासदों ने प्रस्तावों को बोर्ड में शामिल न करने और अनदेखी करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सभासदों ने 84 प्रस्तावों में कुल 19 प्रस्तावों को ही पास किया, जबकि 65 प्रस्तावों को अगली बोर्ड बैठक में रखने को कहा। सभासदों ने आरोप लगाया कि चेयरपर्सन बोर्ड के 10 सदस्यों को भी नाम से नहीं जानती हैं, इनके घर में चार से पांच चेयरमैन हैं। जिनके पास सभासदों की समस्या सुनने का समय नहीं है। सभासदों के विरोध की वजह से शहर में होने वाले करीब 25 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव अटक गए। नगर पालिका परिषद हापुड़ की चेयरपर्सन पुष्पा देवी की अध्यक्षता में सुबह करीब 11 बजे बोर्ड बैठक शुरू हुई। बैठक में पालिकाध्यक्ष और सदर विधायक विजयपाल...