बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- नगर पालिका खुर्जा की बोर्ड बैठक में 95.82 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पास हो गए। अब क्षेत्र में विकास कार्य तेज होंगे। पुरानी तहसील मार्ग स्थित नगर पालिका के जलकल कंपाउंड में बोर्ड बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका की अध्यक्ष अंजना सिंघल और संचालन अधिशासी अधिकारी मोहम्मद अनवर ने किया। बैठक में 31 में से 28 सभासद शामिल हुए। जिनके समक्ष बोर्ड बैठक का प्रस्ताव रखा गया। दो सभासदों को छोड़कर सभी ने प्रस्ताव पर सहमति जताई। ऐसे में कुछ ही समय में 95.82 करोड़ रुपये के प्रस्ताव स्वीकृत हो गए। जिसके बाद विभिन्न वार्डों में पथ प्रकाश और सफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त होंगी। अध्यक्ष अंजना सिंघल ने बताया कि प्रस्ताव पास होने के बाद नगर में गलियों का निर्माण कराने के साथ-साथ अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। इसमें राधा राणा, राकेश वा...