सहारनपुर, अप्रैल 9 -- नगर पालिका की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का लगभग 54 करोड़ आय तथा 53 करोड़ रुपये व्यय का वार्षिक अनुमानित बजट सर्वसम्मति से पास हो गया। बस स्टैंड के निर्माण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया। मंगलवार को एजेंडा बोर्ड के सदस्यों के सामने गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि, वित्तीय वर्ष 2025 26 के अनुमानित बजट, जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक का आय व्यय का लेखा जोखा तथा बस स्टैंड निर्माण का प्रस्ताव रखा। दोनों प्रस्ताव बोर्ड ने सर्वसम्मति से पास कर दिए। कई विकास कार्यों के प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि कस्बे में बस स्टैंड का निर्माण हाइवे के पास पड़ी नगर पालिका की जमीन पर जल्द ही कराया जाएगा। बच्चों के पढ़ने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। कहा कि कस्बे में महापुर...