लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- नगर पालिका परिषद की बैठक में माल गोदाम रोड का नाम स्वर्गीय पूर्व पालिकाध्यक्ष केबी गुप्ता के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही नलकूप नंबर पांच पर वातानुकूलित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनवाने का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया। बैठक में सड़कों में बने गड्ढों को भरवाने के साथ ही जरुरत पडऩे पर उनका निर्माण कराने का भा प्रस्ताव पास हो गया। नगर पालिका बोर्ड की बैठक शनिवार को दोपहर बाद लक्ष्मी देवी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सबसे पहले पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई। इसके बाद माल गोदाम रोड का नाम बदल कर उसका नाम स्वर्गीय पूर्व चेयरमैन केबी गुप्ता रोड़ रखने का प्रस्ताव किया गया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। यह प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हो गया। इसके बाद सदस्यों ने अध्यक्ष का जनता से संवाद हर छह माह में...