टिहरी, अगस्त 5 -- नगर पालिका की बोर्ड बैठक में शहर की आंतरिक सड़कों और नालियों के निर्माण के प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही नगर की सफाई को बेहतर बनाने और सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में कुल 19 प्रस्ताव पारित किए गए। मंगलवार को नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित इस बोर्ड बैठक में प्रस्तावित कार्यों और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से आंतरिक सड़कों, नालियों का निर्माण, जल संस्थान द्वारा नालों पर बिछाई गई पानी की लाइनों को हटाना, पार्कों का रखरखाव और मरम्मत, चौराहों का सौंदर्यकरण तथा वृक्ष रक्षक योजना को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मुख्य चौराहों पर साउंड सिस्टम लगाने, सप्ताहिक स्वच्छ...