हापुड़, सितम्बर 17 -- नगर पालिका ने मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों पर रोकथाम के लिए नगर की गलियों और मोहल्लों में फॉगिंग अभियान तेज कर दिया है। इस दौरान फॉगिंग मशीन से धुआं छोड़कर मच्छरों को भगाने का काम किया जा रहा है। लगातार बढ़ रही संक्रामक बीमारियों का खतरा कम हो गया है। नगर पालिका की टीम सुबह और शाम दोनों समय वार्डों में जाकर फॉगिंग कर रही है। मशीन से निकलने वाला धुआं गलियों, नालों और पानी जमाव वाले स्थानों में छोड़ा जा रहा है, ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके। मोहल्ले के लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और इसे जरुरी कदम बताया है। संजय बंसल अकेला ने कहा कि बरसात के मौसम में गंदगी और पानी के जमा होने से मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। फॉगिंग से कुछ हद तक राहत मिल रही है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए नालियों की सफाई और पान...