नैनीताल, जून 9 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर के पार्किंग स्थलों और टोल टैक्सी संचालन में नगर पालिका को जिम्मेदारी मिलने के बाद अनियमितताएं सामने आने लगी हैं। नगर पालिका के ही सभासदों ने शुल्क वसूली में भारी गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शुल्क वृद्धि के बावजूद पालिका की आय में अपेक्षित वृद्धि नहीं हो रही है। पालिका ने एक अप्रैल से हाईकोर्ट के निर्देशानुसार पार्किंग व चुंगी (टोल) वसूली की जिम्मेदारी संभाली है। इसके बाद पालिका बोर्ड ने शुल्क बढ़ाकर 500 रुपये प्रति वाहन कर दिया था, जिससे अनुमान लगाया गया था कि आय में चार गुना तक वृद्धि होगी। लेकिन पीक सीजन के दौरान भी आय में अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं देखी गई। सोमवार को पालिका सभागार में हुई बैठक में सभासदों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। सभासदों का आरोप है कि पालिका कर्मचारी और स्वयं...