संभल, जुलाई 4 -- नगरपालिका की दुकानों पर काबिज दुकानदारों को नगरपलिका से संबंधित विभिन्न समस्याएं है। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष पति को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। दुकानदारों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि सभा दुकानदार 1952-53 से समय पर किराया देते आ रहे हैं। नगरपालिका को कभी शिकायत का मौका नहीं दिया है। अब नगरपालिका 500 फीसदी किराया बढा रही है, साथ ही 12 लाख रूपये सिक्योरिटी मांगे जाने, अनुंबध स्टाम्प लेकर अभी तक दुकानदारों को वापस न किए जाने, 11 माह का अनुबंध किया जाता है, जिसमें करीब पांच हजार रूपये खर्चा आता है, नई दुकान पर खर्च हुए सात- आठ लाख रूपये वापस किए जाने, शहर के करीब 500 दुकानदार इन समस्याओं से जूझ रहे हैं। दुकानदारों ने नगरपालिका अध्यक्ष के पति से समस्याओं के समाधान की मांग की है। ज्ञापन सौंपने ...