बागपत, जुलाई 18 -- सावन माह चल रहा है। ऐसे में धार्मिक स्थलों पर रोजाना श्रद्धालु पूजा-पाठ करने के लिए पहुंच रहे है, लेकिन बंदर उनकी पेरशानी का सबब बने हुए है। बंदर पूजन सामग्री तो छीनते ही है, साथ में हमला कर श्रद्धालुओं को घायल भी करते है। आपके प्रिय हिन्दुस्तान अखबार ने बोले बागपत अभियान के अंर्तगत बंदरों की समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया, तो डीएम ने खबर का संज्ञान लिया। उन्होंने सभी निकायों के ईओ को बंदर पकड़वाने के निर्देश जारी किए है। बड़ौत के पंचवटी मंदिर में बंदरों का खौफ बना हुआ है। श्रद्धालु पूजा-पाठ करने के लिए मंदिर जाते है, तो बंदर उनकी पूजन सामग्री छीनकर भाग जाते है। इतना ही नहीं कई बंदर आक्रामक होने के बाद श्रद्धालुओं को हमला कर घायल भी कर देते है। 17 जुलाई के अंक में आपके प्रिय हिन्दुस्तान अखबार ने बोले बागपत अभियान...