रामपुर, नवम्बर 11 -- उपजिलाधिकारी राजकुमार भास्कर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के सहयोग से मंगलवार को तहसील से लेकर नगर पालिका तक अस्थाई अतिक्रमण, पालीथिन जब्ती करण के खिलाफ अभियान चलाकर आठ से दस लोगों पर जुर्माना लगाये जाने से खलबली मच गई वहीं टीम द्वारा अधिकांश लोगों, अतिक्रमण कारियों को भविष्य के चेतावनी दी गई। मुख्य सदर बाजार में दड़ियाल मार्ग पर अतिक्रमण के चलते मार्ग अवरुद्ध होने को देखते हुए मंगलवार को अपराह्न के बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी राजकुमार भास्कर, ईओ वंदना शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम द्वारा जोरदार अस्थाई अतिक्रमण हटाओ, पालीथिन जब्ती करण अभियान चलाया गया। यह अभियान रामपुर मार्ग स्थित तहसील से लेकर दड़ियाल मार्ग पर मुख्य सदर बाजार होते हुए नगर पालिका तक चलाया गया है। सड़क किनारें...