हापुड़, जून 24 -- नगर पालिका के अधिकारियों की लापहरवाही के कारण मोहल्ला अल्वी नगर और मोहल्ला गढ़ी में लगी नगर पालिका की टंकी में सोमवार की दोपहर से दूषित पानी आ रहा है। जिसको देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद दूसरे घरों में जाकर देखा तो, उनकी टंकी से भी दूषित पानी आ रहा था। जिसके बाद लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत की। मोहल्लावासी आस मोहम्मद, रूबी, असलम, आसमीन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर है। इसके बाद भी नगर पालिका की टंकी से दूषित पानी आ रहा है। दूषित पानी का सेवन करने से बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत नगर पालिका के अधिकारियों से की, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। पानी पीने योग्य बिल्कुल भी नहीं है। प...