पीलीभीत, मई 18 -- गन्ना राज्यमंत्री के नगर पालिका के नामित प्रतिनिधि राकेश सिंह के द्वारा नगर पालिका परिषद पीलीभीत को लेकर सात बिंदुओं पर की गई शिकायत अब अंतिम चरण में है। इसे मंगलवार को डीएम को सौंप दिया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में की गई जांच में फाइटो रेडिमेशन प्रोजेक्ट को लेकर ओवर स्टीमेट के तथ्य सामने आए हैं। बिजली की लाइट और पीएफ कटौती समेत डीजल व्यय को लेकर भी आंकड़ें व जरूरी साक्ष्य को जुटा लिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि बिंदुवार शिकायतों के जवाब साक्ष्यों के साथ बनाए जा रहे हैं। मंगलवार तक रिपोर्ट सौंप देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...