प्रयागराज, जनवरी 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एंटी करप्शन यूनिट प्रयागराज ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ के लिपिक प्रशांत सिंह को ठेकेदार से साढ़े 87 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ में नगर पंचायत ढकवा के अधिशासी अधिकारी(ईओ) के भी इसमें शामिल होने की बात बताई, जिस पर एंटी करप्शन टीम ने ईओ अभिनव यादव और लिपिक प्रशांत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लिपिक प्रशांत सिंह को पुलिस को सौंपकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। ऊंज, भदोही के मूलनिवासी ठेकेदार प्रवीण रामपाल वर्तमान में झूंसी प्रयागराज में रहते हैं। प्रवीण ने छह जनवरी को एंटी करप्शन यूनिट प्रयागराज में नगर पंचायत ढकवा के ईओ और लिपिक पर रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत की थी। शिकायती पत्र में बताया था कि नपं के ईओ अभिनव यादव और लिपिक प्रशांत सिंह ...