हापुड़, जुलाई 15 -- पिछले काफी समय से नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर-41 के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे है। नलकूप ऑपरेटर की लापरवाही से नलकूप खराब हो रहा है, जिससे आमजन को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। लेकिन पालिका के अधिकारी ध्यान नहीं दो रहे है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका का नलकूप रख-रखाव की कमी से जूझ रहा है। जिस कारण आएदिन ऑपरेटर की वजह से नलकूप खराब हो रहा है। इस कारण वार्ड में पेयजल की समस्या हो रही है। अगर पेयजल की सप्लाई होती है तो गंदा पानी आता है। जिस कारण लोगों को समरसेबिल पर निर्भर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूराने और जर्जर नलकूप की वजह से समस्या उत्पन्न हो रही है। वहीं संजय बिहार आवास विकास कालोनी में भी लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। यहां भी आएदिन मोटर फूंकने के कारण नलकूप बंद रहता है,...