रुद्रपुर, जून 19 -- खटीमा। नगर सीमा के अंतर्गत अवरुद्ध जलमार्गों की सफाई का नगर पालिका द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऐठा व खकरा नाले के टनकपुर रोड पर बनी पुरानी पुलियाओं की पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने मौके पर मौजूद रहकर तली झाड़ सफाई कराई। टनकपुर रोड जामा मस्जिद के समीप नाले की पुलिया की सफाई नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने नाले में घुसकर की। सफाई टीम ने पुरानी पुलियों की सफाई की। ताकि यहां जमा झाड़ झंकार बरसात के पानी के मार्ग में व्यवधान पैदा न करें। पालिकाध्यक्ष जोशी ने बताया कि पुलियाओं में जाली लगने से जाली लगाई जाने से नगरवासी नाले में कूड़ा नहीं डाल पा रहे हैं। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस बरसात में कहीं पर भी बरसात का पानी न रुके। ऐसा प्रयास नगर पालिका कर रही है। पालिकाध्यक्ष जोशी ने चिल मिलाती धूप में खड़े रहकर सफाई क...