हल्द्वानी, फरवरी 7 -- कालाढूंगी। नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित बोर्ड ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। एक बैंक्वट हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेखा कत्यूरा एवं सभासद रोहित बुढलाकोटी, सुमन अधिकारी, सरवर अली, नसीम जहां, समा परवीन, हरीश मेहरा और चंद्रा टम्टा को शपथ दिलाई। एसडीएम ने प्रशासन की तरफ से सभी को बधाई दी। शपथ समारोह को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान अध्यक्ष रेखा कत्यूरा ने समान भाव के क्षेत्र के विकास का वादा किया। पूर्व अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने कहा कि वह कालाढूंगी की जनता की आभारी हैं, जिन्होंने जात-पात, धर्म से ऊपर उठकर मतदान करके धर्म की राजनीति करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कालाढूंगी के विकास में कोई कमी नहीं ...