गाज़ियाबाद, अगस्त 30 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में शनिवार को पालिका कर्मियों ने पालिका कार्यालय की छत पर रखा लोहे का सामान व पुरानी मशीन चुराकर ले जाने वाले चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पालिका अधिशासी अधिकारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। खन्ना नगर कॉलोनी स्थित लोनी नगर पालिका परिषद के कर्मचारी क्षेत्र में अतिक्रमण की कार्रवाई करने के बाद जब्त किया गया सामान व अन्य स्थानों पर खराब हो चुकी पुरानी मशीन व सरकारी सामान को कार्यालय की छत पर रखते है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के के मिश्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे पालिका कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को कार्यालय की छत पर देखा। जिस पर पालिका कर्मी छत पर पहुंचे तो एक व्यक्ति ने कुछ सामान कार्यालय के पास खाली भूमि पर फेंका, जहां तीन से चार लोग मौजूद थे। शोर मचाने आर...