अमरोहा, सितम्बर 27 -- गजरौला, संवाददाता। गुरुवार को जंग का मैदान बने स्थानीय नगर पालिका कार्यालय में शुक्रवार को सन्नाटा पसरा रहा। न तो सभासद पालिका गए और न ही चेयरपर्सन। वहीं चेयरपर्सन पति एवं पूर्व विधायक का मेरठ के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। महिला सभासद समेत दो सभासदों ने भी अमरोहा जिला अस्पताल में सिटी स्केन व एक्स-रे कराया है। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर सहमति नहीं जताने पर गुरुवार को सभासदों व ईओ के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। सभासद बीती बैठक की पुष्टि करने की मांग करते हुए विकास कार्यों की जानकारी करने लगे थे। साथ ही जिन कार्यों के टेंडर लगा दिए हैं, उनसे अलग जो भी कार्य बोर्ड में पास हुए हैं उन्हें निरस्त करने की मांग की थी। इसके अलावा एक-एक कर 29 बिंदुओं पर सभासदों ने सहमति नहीं दी थी। जिसकी वजह स...