सिद्धार्थ, दिसम्बर 30 -- बांसी। नगर पालिका कार्यालय पर नगर क्षेत्र के निवासियों की सुविधा को देखते हुए आधारकार्ड बनाने का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया। पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों ने आधारकार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया। अधिशासी अधिकारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि बांसी कस्बे के जिन लोगों का आधारकार्ड अब तक नहीं बना है, वह नगर पालिका कार्यालय पर समय से पहुंचकर अपना आधारकार्ड बनवा लें। उन्होंने कहा कि जिनको अपना आधारकार्ड, नाम, जन्मतिथि आदि सही कराना है वे भी ठीक करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...