अंबेडकर नगर, जनवरी 19 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर नगर पालिका कार्यालय के सामने सोमवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक ट्रैक्टर मोड़ लेते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने खुले नाले में जा गिरा। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को नाले से बाहर निकाला जा सका। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर सम्मनपुर गांव निवासी राम प्रताप यादव का है। गनीमत रही कि हादसे के समय ट्रैक्टर पर सवार चालक बाल बाल बच गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए बताया कि वर्षों पूर्व पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण कराया गया था, लेकिन आज तक उन पर ढक्कन नहीं लगाए गए हैं। खुले नालों के कारण इस मार्ग पर आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। लोगों का कहना है कि इसी नाले में पहल...