बरेली, मार्च 7 -- कमीशन के लिए सभासद का नाम लेकर गाली गलौज करने वाले नगर पालिका कर्मी का वीडिया वायरल होने के बाद अब उस नगर पालिका कर्मी और सभासद के बीच कमीशन की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में चेक देने के बदले में 18 हजार रुपए देने की बात हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। एक माह पूर्व नगरपालिका परिषद के एक कर्मचारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक सभासद का नाम लेकर कमीशन न देने पर उसकी खाल उधेड़ने की बात कहकर उसे गालियां दे रहा था। अब उसी पालिका कर्मी का कमीशन की बातचीत को लेकर ही एक ऑडियो वायरल हुआ है। दो मिनट 24 सेकंड के इस ऑडियो में नगरपालिका कर्मी एक सभासद से चेक देने के बदले में 18 हजार रुपए देने की बात कह रहा है। इसको लेकर उन दोनों के बीच काफी बहस हो रही है। बाद में नगरपालिका कर्...