फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- शिकोहाबाद। सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार के आएदिन नए मामले सामने आते रहते हैं। सरकारी विभागों में बिना धन दिए कोई कार्य नहीं होता। वहीं सबसे ज्यादा शोषण छोटे तबके के कर्मचारियों को भुगतने पड़ते हैं। ऐसा ही एक ओडियो नगर में संविदा पर तैनात कर्मचारी की आपस में बातचीत का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ओडियो में बिना रुपए दिए वेतन नहीं मिलने की बात की जा रही है। ओडियो में एक युवक संविदा पर तैनात एक महिला कर्मचारी को फोन कर हाल चाल जानने के लिए संविदाकर्मी से बातचीत कर वेतन का हाल जनता है। जिस पर संविदा पर तैनात महिला सफाई कर्मी ने कहा कि अभी तक उसको वेतन नहीं मिला है। सफाई नायक का नाम लेते हुए उसे 5 हजार से अधिक रुपए पहुंचाने की बात कहती है। महिला का कहना है कि बीच में घर में एक रिश्तेदार की तबीयत ठीक होने के चलते उसे ...