शामली, जनवरी 21 -- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले कांधला कस्बे के गरीब मजदूर परिवारों ने नगर पालिका परिषद कांधला के कुछ कर्मचारियों पर सुविधा शुल्क की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीडितों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वे कस्बा कांधला के निवासी हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसकी जांच नगर पालिका परिषद कांधला द्वारा की जा रही है। आरोप है कि नगर पालिका के कर्मचारियों ने आवेदन को पात्र घोषित करने के बदले सुविधा शुल्क की मांग की। शुल्क न देने पर आवेदन को अपात्र श्रेणी में डालने की बात कही जा रही है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि मोहल्ले के क...