अमरोहा, सितम्बर 17 -- गजरौला। नगर पालिका परिषद में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शपथ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईओ ललित कुमार आर्य ने की। पालिका स्टाफ ने स्वच्छता बनाए रखने, अपने कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने तथा नागरिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने की शपथ ग्रहण की। ईओ ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छता को अपनाकर समाज में सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करें। शपथ समारोह में लेखाकार आदेश कुमार, लिपिक इरशाद खान, लिपिक ललित कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर अक्षय शुक्ला, रविंद्र सिंह, कपिल कुमार, ओमप्रकाश, नदीम खान, योगेश, दिनेश, दीपू कुमार, यशवीर, गौरव, कपि...