एटा, अगस्त 7 -- नगर पालिका शहर के घंटाघर और हाथी गेट का जीर्णोद्धार-सौंदर्यीकरण कराने की योजना बना चुकी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य दोनों धरोहरों को नया रूप देना और शहर की खूबसूरती को बढ़ाना है। हाल ही में पालिकाध्यक्ष ने पीडब्ल्यूडी जेई के साथ इन दोनों स्थलों का निरीक्षण करते हुए एस्टीमेट तैयार कराने का कार्य शुरू कराया है। गुरुवार को नगर पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार स्थित घंटाघर को आधुनिक और आकर्षक बनाने की योजना है। इसके लिए घंटाघर के चारों ओर और फर्स पर पत्थर लगाए जाएंगे, जिससे इसकी ऐतिहासिक बनावट को और उभारा जा सकेगा। साथ ही रात में इसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए लेजर लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा एक बड़ा बदलाव यह होगा कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक पारदर्शी घड़ियां लगाई जाएंगी, जो इसे एक अनूठा और आधुनिक रूप देंगी। ...