रामपुर, जून 1 -- डीएम के आदेश पर पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने थाना सिविल लांइस से लेकर माल गोदाम चौराहे तक रोड के चौड़ीकरण को लेकर हाइवे पर अवैध कब्जों का चिंहाकन किया गया और अस्थायी अतिक्रमण भी हटवाया। थाना सिविल लांइस से लेकर माल गोदाम चौराहे तक दुकानदारों ने सड़क के काफी हिस्से पर कब्जा जमा लिया। शनिवार की सुबह नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने सड़क को सेंटर प्वाइंट मानकर दोनो ओर से पैमाईश की पैमाईश के दौरान थाना सिविल लाइंस हाईवे पर काफी अतिक्रमण दिखा। कई लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों के आगे कफी हद तक कब्जा कर रखा था। पालिका की टीम ने अतिक्रमणकारीयों से जल्द ही अतिक्रमण हटाने को कहा। नगर पालिका के संपत्ति लिपिक अफजल समीर ने बताया की हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने को लेकर हाईवे पर हुए अवैध कब्जों का चिंहाकन किया गया है और सभ...