मुरादाबाद, जनवरी 22 -- नगर पालिका व पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से गुरुवार करे अवैध कब्जे के खिलाफ कार्यवाही की। इस मौके पर राजस्व प्रशासन की टीम भी मौजूद रही। फार्म हाउस के पीछे के हिस्से को जेसीबी की मदद से हटाया गया। इसके अलावा तीन अन्य अवैध कब्जे पर भी कार्रवाई की गई। बिलारी के मोहल्ला हर्ष नगर निवासी रामनरेश पुत्र अमर सिंह ने मरघट व नवीन परती जमीन पर अवैध कब्जा होने की शिकायत की थी,जिसको लेकर राजस्व प्रशासन की टीम ने स्थलीय जांच की और अपनी जांच रिपोर्ट दी। नवीन परती जमीन पर आंशिक रूप से अवैध कब्जा पाया गया, इसके बाद तहसीलदार कार्यालय से नगर पालिका को कब्जा हटाने का नोटिस मिला। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी अवैध कब्जे जैसी शिकायतें पाई गई। लिहाजा पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से अस्थाई अवैध कब्जे को हटवाया। इस म...