पीलीभीत, अक्टूबर 2 -- पीलीभीत। नगर पालिका परिषद बीसलपुर में कर करेत्तर की स्थिति को भांपने के दौरान सामने आए गोलमाल के बाद जिला प्रशासन ने सभी निकायों में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। सभी निकायों में जांच के लिए अलग अलग जांच समिति का गठन कर दिया गया है। ताकि लक्ष्य के सापेक्ष हुई वसूली और जमा धनाराशि का ऑडिट हो सके। बीते दिवस नगर पालिका बीसलपुर में जनता से गृह व जल कर आदि की वसूली किए जाने के बाद राजस्व जमा न करने और गोलमाल किए जाने का मामला गरमाया था। बारी बारी कर्मियों से जांच पड़ताल की गई तो दस्तावेजों में सब हकीकत सामने आ गई। लाखों की घपलेबाजी का राज खुलने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष शशि अमन जायसवाल ने अधिशासी अधिकारी शमशेर सिंह से मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इसमें पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के ...