सीतापुर, अगस्त 14 -- महमूदाबाद/मिश्रिख, संवाददाता। नगर पालिका परिषद मिश्रिख और महमूदाबाद में चेयरमैन पद हुए उपचुनाव का बुधवार को मतगणना के बाद शाम को परिणाम जारी हो गया। महमूदाबाद में जहां सपा प्रत्याशी आमिर अराफत की साइकिल चली। वहीं, मिश्रिख में मतदाताओं ने कमल का फूल खिलाते हुए भाजपा प्रत्याशी सीमा भार्गव को जीत का ताज पहनाया है। सुबह आठ बजे से शुरु हुई मतगणना दोपहर होते होते अंतिम चरण में पहुंची और शाम होते होते खत्म हो गई। सपा के प्रत्याशी ने निर्दलीय को हराया : महमूदाबाद नगर पालिका उप चुनाव में कड़े मुकाबले में सपा के आमिर अराफात ने निर्दल प्रत्याशी अतुल वर्मा को 575 मतों के अंतर से हरा दिया। मतगणना के दौरान दूसरे चक्र तक अतुल वर्मा सपा प्रत्याशी पर भारी रहे किंतु तीसरे और चौथे राउंड में आमिर अराफात ने बढ़त बनाकर जीत हासिल की। मतगणना ब...