मथुरा, दिसम्बर 5 -- कोसीकलां। हाल ही मे नगर पालिका परिषद द्वारा बनाये जा रहे नगर पालिका इटंर कालेज के नवनिर्माण में अध्यापक द्वारा सहयोग राशि दी गयी है। सहयोग राशि प्राप्त करने वाले पालिकाध्यक्ष ने अध्यापक की प्रसंशा करते हुये अन्य लोगों से भी सामाजिक कार्यो मे योगदान करने की अपील की है। पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल द्वारा कोसीकलां मे कई विकास कार्य कराये जा रहे हैं। जिनमे कोसीकलां का हृदयस्थल घंटाघर चौराहे का निर्माण हो या फिर वाटर वर्क्स में बारात घर का निर्माण हो। कई कार्य पूर्व में जनता के हित मे कराये गये है। जिनमें कोसीकलां का भरत मिलाप चौक, किसान मजदूर प्रतीक्षालय एवं कई मोहल्लों में सीसी सड़कों का निर्माण। कोसीकलां में प्राचीन नगर पालिका इटंर कालेज की बिल्डिग जर्जर हो चली थी, जिसका निर्माण कराने के लिये पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवा...