हापुड़, अगस्त 26 -- प्लाट बेचने के नाम पर तीन आरोपियों ने एक व्यक्ति से दो लाख रुपये हड़प लिए। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। न्यायालय के आदेश पर नगर पालिका अध्यक्ष के देवर समेत तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के रेलवे फाटक चमरी निवासी आशीष गौतम ने यहां की एक अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया कया कि वह पुराने स्कूटर, मोटर साईकिल, ई-रिक्शा का क्रय विक्रय कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पीड़ित के जान पहचान वाले बैंक कालौनी गली नं.-2 चमरी रोड निवासी विजय कुमार उर्फ इन्द्रजीत , नरेश कुमार व गणेशपुरा निवासी संजीव ने 30 मार्च 2025 को 66 वर्ग गज एक प्लाट सीएमओ आफिस के पीछे गाड़ी कटर के पास दिखाया। बताया गया कि यह प्लाट जसरूपनगर ...