पीलीभीत, जुलाई 29 -- पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल के चुनाव में विजयी होने को न्यायालय में दी गई चुनौती के विरुद्ध पालिका अध्यक्ष का प्रार्थना पत्र सुनवाई के बाद अपर जिला न्यायाधीश विजय कुमार डूंगराकोटि ने फिर से खारिज कर दिया। मामले की अगली सुनवाई पांच अगस्त को होगी। बीती 13 मई 2022 को हुई मतगणना में आस्था अग्रवाल को नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया था। मतगणना में गड़बड़ी करने समेत कई आरोपों के साथ प्रत्याशी नसरीन अंसारी ने चुनाव को न्यायालय में चुनौती दी। नसरीन अंसारी के अधिवक्ता राशिद मियां कदीरी ने बताया कि न्यायालय ने उनकी याचिका के सभी तथ्यों को देखते हुए याचिका स्वीकार की थी। इस याचिका के विरुद्ध पालिका अध्यक्ष अग्रवाल ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर याचिका को आधारहीन बताते हुए निरस्त करने का आवेदन प्रस...