बिजनौर, जुलाई 29 -- धामपुर और नूरपुर नगर पालिका ने सीमा विस्तार के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। शासन द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत होने पर ही नगर पालिका क्षेत्र का सीमा विस्तार होगा। नगर पालिका नूरपुर और नगर पालिका धामपुर ने सीमा विस्तार के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। नगर पालिका परिषद नूरपुर ने प्रस्ताव भेजा है कि गांव धोलागढ, मिर्जापुर ढकली, बेडा, रोशनपुर जागीर, फतेहाबाद, पीपला जागीर, विजय नंगला, बिरदौली, तंगरौली, राहू नंगली को नगर पालिका की सीमा में सम्मिलित किया जाए। ऐसे ही नगर पालिका परिषद धामपुर ने अल्हैपुर , दित्तनपुर, अलावलपुर, धामपुर हुसैनपुर ग्रामीण, नंगला गूँगा, फतेहउल्लापुर खास, रामपुर भोला, नवादा देवली, मानपुर रज्जा , गजुपुरा, बमनौली , मोढा , मौज्जमपुर जैतरा आदि गांव को नगर पालिका की सीमा में सम्मिलित होने के लिए प्रस्ताव भेज...