फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- डीएम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 15वें वित्त आयोग की टाइड एवं अनटाइड ग्रांट एवं दो प्रतिशत अतिरिक्त स्टांप शुल्क में प्राप्त एवं अवशेष धनराशि से कराए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। जिसमें नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अधिशासी अभियंताओं द्वारा प्रस्तुत किए गए विकास कार्यों के प्रस्तावों को स्वीकृत प्रदान की गई। शिकोहाबाद नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन में शिवाजी इंग्लिश क्लासेस से राधे आई केयर सेंटर तक 37 लाख की धनराशि से बनाए जाने वाले 170 मीटर लंबे और एक मीटर चौड़े आरसीसी कवर्ड नाला निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गई। इसी तरह ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत टाइड ग्रांट से 12 कार्य प्रस्तावित किए गए। इनमें से छह कार्यों को स्वीकृति दी गई। सिरसागंज नगर पालिका द्वारा 15वें वित्त आयोग की टाइट ग्र...