भदोही, दिसम्बर 14 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर चौथार गांव स्थित नहर जो ज्ञानपुर की तरफ जाती है। उक्त नहर के दोनों तरफ सरकारी पेड़ विभाग की तरफ से लगाए गए हैं। अभी पेड़ पूरी तरह तैयार भी नहीं हुए हैं। इस बीच, इन दिनों वन माफियाओं द्वारा पेड़ों को काटा जा रहा है। पेड़ों को काटकर उनकी लड़कियों को गायब कर दिया गया है। क्षेत्र निवासी उदल बिन्द समेत अन्य लोगों ने वन विभाग का ध्यानाकृष्ट करवाते हुए मांग किया है कि तेजी से नहर के किनारे के काटे जा रहे हरे पेड़ों पर रोक लगाई जाए। साथ ही इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रइर्वा की जाए। डीएफओ विकास यादव ने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...