कोडरमा, मार्च 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । नगरपालिका चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रारूप का प्रकाशन करीब एक सप्ताह पहले किया गया है। इसमें नगर परिषद झुमरी तिलैया, नगर पंचायत कोडरमा और डोमचांच के मतदाता 20 मार्च तक मतदाता सूची में नाम, उम्र, पता आदि में किसी तरह की कोई आपत्ति है, तो उसमें आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गॉडवीन कुजूर ने कहा कि ऐसे मतदाता अपने मतदान केंद्र के बीएलओ के अलावा नगर पर्षद और नगर पंचायत के प्रशासक के सामने अपनी लिखित आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद मतदाता सूची का फाईनल प्रकाशन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...