लोहरदगा, जुलाई 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा नगर पर्षद के अंतर्गत किये जानेवाले कार्यों और भविष्य के लिए विभिन्न योजनाओं की समीक्षा समाहरणालय में मंगलवार को की गई। इसमें उपायुक्त डा ताराचंद ने कहा कि नगर पर्षद क्षेत्र में प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित करें। इसके लिए एक अभियान चलाएं। लोगों को जागरूक भी करें। किसी वार्ड में अगर गंदगी हटाने, नाली जाम की समस्या, कूड़ा-करकट की समस्या, फॉगिंग-ब्लीचिंग छिड़काव की मांग, स्ट्रीट लाईट खराब हो तो लोगों से मिलने वाली शिकायतों के संधारण के लिए एक शिकायत पंजी नगर परिषद कार्यालय में संधारित करें। साथ ही, उसमें प्राप्त शिकायतों का निवारण कर उसकी प्रतिदिन समीक्षा की जाय। शहर में साफ-सफाई सुनिश्चित करें। एक टॉल-फ्री नंबर भी जारी किया जाए। ताकि जनता उसमें अपनी समस्याएं रख सकें। डीसी ने नगर परिषद क्षेत्र में ...