लोहरदगा, जुलाई 19 -- लोहरदगा, संवाददाता।नगर पर्षद लोहरदगा में काम कर रहे सफाईकर्मी, चालक और अन्य करीब 65 कर्मचारियों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। सफाईकर्मियों को हर महीने करीब 10 हजार रुपये और चालकों को 14 हजार रुपये पीएफ कटौती के बाद वेतन दिया जाता है। सभी कर्मचारी रोज शहर की सफाई में जुटे रहते हैं। वेतन नहीं मिलने से उनके घरों में खाने-पीने की दिक्कत हो गई है। बच्चों की पढ़ाई की फीस भी नहीं दे पा रहे हैं। कर्मचारी कहते हैं कि हालात इतने खराब हो गए हैं कि कुछ कर्मचारी डिप्रेशन में चले गए हैं। बारिश का मौसम चल रहा है। इसके बावजूद किसी भी सफाईकर्मी या चालक को रेनकोट, दस्ताना और जूता नहीं मिला है। पूर्व में जोहार झारखंड श्रमिक संघ लोहरदगा ने को श्रम अधीक्षक लोहरदगा को ज्ञापन सौंपकर सभी कर्मचारियों को तत्काल बोनस, वेतन, रेनकोट, ...