भभुआ, फरवरी 14 -- चार्टड अकाउंटेंट से मुनाफेवाला बजट तैयार करने में जुटा नगर परिषद प्रशासन, आवंटन के अभाव में लटक जाती है योजना ड्रोन स्क्रीनिंग सिस्टम, सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट, कचरा प्रोसेसिंग इकाई का नहीं हुआ काम वार्ड में निवासी करनेवाली आबादी व क्षेत्रफल के आधार पर आवंटित होगी राशि (एक्सक्लूसिव/पेज तीन की लीड खबर) पहले के बजट पर एक नजर वित्तीय वर्ष बजट राशि 2023-24 1046977900 2024-25 2334092200 2024-25 2564501420 (संभावित) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगर परिषद प्रशासन आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2.56 अरब रुपए से भी ज्यादा का वार्षिक बजट ला सकता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2334092200 रुपए का बजट पास किया गया था। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पिछल वर्ष के बजट में 10% राशि जोड़कर बजट लाया जा सकता है। ऐसे में संभावित बजट राशि 2564501420 रु...