सीवान, मार्च 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।अब जबकि लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है, जिले में छठें चरण में 25 मई को मतदान की तिथि निर्धारित हो गई है, मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं बहाल करने पर तेजी से कार्य हो रहा है। जिले के आठ विधानसभा, एक नगर परिषद व सात नगर पंचायत को मिलाकर कुल 2531 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सीवान लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा व एक नगर परिषद क्षेत्र सीवान में कुल 1868 व महाराजगंज आंशिक लोकसभा क्षेत्र में 663 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुरहाट में सबसे अधिक 169 वहीं 108 रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुरा में सबसे कम 44 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में 2531 मतदान केन्द्रों पर 25 लाख 46 हजार 041 मतदाता अपने मताधिकार का...