कोडरमा, दिसम्बर 16 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा जिले में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। झुमरीतिलैया नगर परिषद, कोडरमा नगर पंचायत और डोमचांच नगर पंचायत के वार्डों का आरक्षण राज्य निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के साथ तय कर दिया गया है। अब जिला स्तर पर गजट प्रकाशन की प्रक्रिया चल रही है। आरक्षण की घोषणा के बाद उम्मीदवार चुनावी तैयारियां तेज कर देंगे और आने वाले समय में अध्यक्ष पद के आरक्षण की भी घोषणा होने के बाद चुनाव का माहौल शहरी क्षेत्रों में दिखने लगेगा। आने वाले समय में कोषांगों का गठन समेत चुनाव के अन्य कार्य की विधिवत तैयारी शुरू की जाएगी। आरक्षण तय होने के बाद उम्मीदवार भी अपना चुनावी तैयारी तेज कर देंगे। जल्द ही अध्यक्ष पद के लिए भी राज्य निर्वाचन आयोग से आरक्षण को लेकर जल्द ही घोषणा की जाएगी। उसके बाद नगर प...