बांका, जनवरी 13 -- बोले बांका प्रस्तुति- राजदीप सिंह नगर परिषद वार्ड 9 में अमरपुर बांका मुख्य मार्ग के किनारे नाला में मौजूद गाद से फ़ैल रही दुर्गन्ध, लोग हो रहे परेशान कई बार शिकायत करने पर भी नहीं हो सका नाले की सफाई दुर्गन्ध के चलते क्षेत्र में जन्म ले रहा कई बीमारियों का संक्रमण इस क्षेत्र से होकर गुजरता है शहर के अधिकांश इलाके का गन्दा पानी बांका, नगर प्रतिनिधि -: नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग के किनारे स्थित नाला स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। नाले में वर्षों से जमी गाद और कचरे के कारण आसपास के क्षेत्र में तेज दुर्गन्ध फैल रही है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दुर्गन्ध के कारण न केवल आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी खत...