लखीसराय, जुलाई 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि नगर परिषद के वार्ड संख्या 7 के नवनिर्वाचित पार्षद सुनील कुमार को मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। यह शपथ जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बरीय उपसमाहर्ता सिद्धनाथ के द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर उपसमाहर्ता ने सुनील कुमार को पार्षद पद की जिम्मेदारी निभाने के लिए शुभकामनाएं दीं और ईमानदारीपूर्वक कार्य करने की अपेक्षा जताई। शपथ ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय चन्द्रवंशी महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद चन्द्रवंसी, राजकुमार यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष हॉकीम पासवान, पर्मेंद्र कुमार सहित कई अन्य सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। शपथ ग्रहण के उपरांत सभी लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम मिथिलेश मिश्रा को बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर को लेकर क्षेत्र में उत्साह का...