लखीसराय, जून 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 में पानी को लेकर लोगों का हाहाकार मच गया है। पिछले तीन दिनों से मोहल्ले की मोटर खराब पड़ी है, जिससे घरों में नल पूरी तरह सूख गए हैं। हालत ये है कि पीने का पानी तो दूर, खाना बनाने तक में दिक्कत हो रही है। महिलाओं से लेकर पुरुष तक बाल्टी, गगरा, बोतल और खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने टैंकर लेट से पहुंचने पर बिरोध जताते हुए पीएचडी व नप के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने एक स्वर में कहा कि जीवन जीने के लिए पानी चाहिए। पीएचडी विभाग के कर्मी की लापरवाही के कारण पिछले तीन दिनों से पानी के लिए लोग भटक रहे है। लेकिन अभी तक मोटर नही बनाया गया है। जब हंगामा किया गया तब जाकर मोटर खोलकर कर्मी बनवाने गए है। वही नप के द्वारा लगभग पा...