रामगढ़, नवम्बर 20 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नगर विकास एवं आवास विभाग सचिव झारखंड सरकार ने सभी निकाय को आदेश जारी किया है। इसके तहत आपके योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई है। इसे लेकर नगर परिषद रामगढ़ कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन ने सभी 32 वार्ड में अलग-अलग तिथि पर कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश जारी किया है। इसे लेकर उन्होंने वार्ड 1 से 16 तक के लिए सिटी मैनेजर राजीव रंजन और वार्ड 17 से 32 के लिए सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश को नोडल पदाधिकारी बनाया है। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद से संबंधित आमलोगों की समस्या निपटाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...