रामगढ़, नवम्बर 16 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नगर परिषद रामगढ़ चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधि तेज हो गई है। इसे लेकर लगातार बैठक, जनसंपर्क, कमेटी गठन का दौर जारी है। इसी के तहत झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को जिला कार्यालय में हुई। इसमें सर्वसम्मति से एक प्रत्याशी देने का निर्णय हुआ। इसे लेकर सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया गया। नगर परिषद क्षेत्र के सभी 32 वार्ड में संगठन मजबूत करने की बात कही गई। इसे लेकर सुधीर अकेला, संतोष महतो और आनंद केटियार को पर्यवेक्षक बनाया गया है। साथ ही तीनों प्रखंड में अलग-अलग संयोजक मंडली बनी। जिसमें रामगढ़ प्रखंड में संयोजक के निए पवन महतो, ओमप्रकाश महतो, रमेश कुमार महतो, देवनंद महतो, पनेश्वर महतो, कालेश्वर महतो, संजय महतो, सत्येंद्र महतो, अनिल ...